पंजाब में एक ही दिन में करीब 1,84,409 किसानों के खातों में 5334.54 करोड़ रुपए एमएसपी डाली गई। यह एमएसपी राज्य में चल रहे धान खरीद सीजन के दौरान जारी की गई। 1500 करोड़ रुपए की अदायगी के लिए मंजूरी दे दी गई है। यह सोमवार को बैंकों के खुलने के बाद जारी कर दिए जाएंगे। खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों के मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि बीते कल तक इस सीजन के 144 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।
मंत्री ने यह भी बताया कि बीते कल तक कुल 25424.86 करोड़ रुपए की एमएसपी सीधे किसानों के बैंक अकाउंट्स में भेजी जा चुकी हैं। इसके साथ ही अब तक लगभग 6.5 लाख किसान एमएसपी का लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने राज्य सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि किसानों द्वारा खून-पसीना लगाकर पैदा की गई फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।
खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने कहा कि नवंबर के लिए सीसीएल की मंजूरी से एमएसपी भुगतान बिना किसी बाधा के जारी रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि माझा क्षेत्र में लगभग पूरे धान की खरीद और लिफ्टिंग हो चुकी है। अब सबसे अधिक धान की आवक मालवा क्षेत्र में हो रही है। जिलों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक 72 घंटे पहले खरीदे गए धान में से 98 प्रतिशत से अधिक धान की लिफ्टिंग हो चुकी है।