Archean Chemical Industries IPO: स्पेशलिटी केमिकल कंपनी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Archean Chemical Industries) का इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) कल यानी बुधवार 9 नवंबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। तीन दिवसीय इस इश्यू में निवेशक शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 तक पैसे लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड ₹386 से ₹407 प्रति शेयर तय किया गया है।
क्या चल रहा GMP?
बाजार जानकारों के अनुसार, आज ग्रे मार्केट में आर्कियन केमिकल के शेयर ₹73 के प्रीमियम (GMP) की कमान संभाल रहे हैं। कंपनी के शेयरों के सोमवार, 21 नवंबर, 2022 को प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- इस सप्ताह इन दो कंपनी के शेयरहोल्डर्स को 1 शेयर पर मिलेंगे 5 फ्री शेयर, आपके पास हैं ये स्टॉक?
1,61,50,00 इक्विटी शेयरों का OFS
केमिकल कंपनी के आईपीओ में 805 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और मौजूदा प्रमोटर्स, शेयरहोल्डर्स की तरफ से 1,61,50,00 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। अपर प्राइस बैंड पर आईपीओ से 1462 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें – आ रहा है शराब बनाने वाली कंपनी का IPO, सेबी ने दी हरी झंडी, दांव लगाने के लिए हो जाइए तैयार
कंपनी के बारे में
बता दें कि आर्चियन केमिकल देश में स्पेशियलिटी मरीन केमिकल्स की प्रमुख मैन्युफैक्चरर कंपनी है। यह गुजरात के तट पर स्थित कच्छ के रण में अपने नमकीन भंडार से अपने उत्पादों का उत्पादन करता है और गुजरात में हाजीपीर के पास अपनी सुविधा में उत्पादों का निर्माण करता है।