WhatsApp services Restored: एक घंटे से अधिक समय तक बंद रहने के बाद मोबाइल और वेब एप्लिकेशन के लिए व्हाट्सएप सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। एक घंटे से अधिक समय तक चले अस्पष्टीकृत व्यवधान के बाद कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए सेवाओं को बहाल कर दिया गया था। Meta का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. लगभग 2 घंटे तक सर्वर डाउन रहने के बाद मैसेजिंग सर्विस शुरू हो गई है. भारत में दोपहर से ही वॉट्सऐप ने काम करना बंद कर दिया था. वॉट्सऐप के इतिहास का यह अब तक का सबसे लंबा सर्वर डाउन बताया जा रहा है. सर्वर ठप्प पड़ने की वजह से ना ही यूजर्स मैसेज भेज पा रहे थे और ना ही रिसीव कर पा रहे थे. बता दें कि व्हाट्सऐप सर्वर ठप्प पड़ने की वजह से करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए हैं.
Meta ने क्या कहा?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्विटर पर लोगों से मिली शिकायत के बाद मेटा की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि जल्द से जल्द व्हाट्सऐप में आई दिक्कत को दूर कर दिया जाएगा. सर्वर को ठीक करने को लेकर काम चल रहा है. लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर इस दिक्कत को ठीक होने में कितना समय लगेगा. खबर लिखे जाने तक, फिलहाल यह दिक्कत दूर नहीं हुई है.
ट्विटर पर व्हाट्सऐप यूजर्स ना केवल इस परेशानी को लेकर ट्वीट कर रहे हैं बल्कि WhatsApp Server ठप्प पड़ने के बाद अब ट्विटर पर मीम्स भी वायरल होने लगे हैं. रियलटाइम मॉनिटर डाउनडिटेक्टर के अनुसार, देश के अलग-अलग हिस्सों में यूजर्स मैसेज भेजने और रिसीव करने की दिक्कत से जूझ रहे हैं.।