Haldi Outfit Ideas For Bride: दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा के हल्दी सेरेमनी फोटोज काफी खूबसूरत आए हैं। इन फोटोज में सबा का आउटफिट लाजवाब…
पूरा पढ़ेंटीवी जगत के मशहूर कलाकार शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ इन दिनों सबा इब्राहिम की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन को एंजॉय कर रहे हैं। सबा के हल्दी फंक्शन के फोटोज और वीडियोज लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। इन सभी में सबा की आउटफिट काफी प्यारी लग रही है, जिससे आप भी आउटफिट आइडिया (Haldi Dress Ideas For Bride) ले सकते हैं। देखें फोटोज-
पूरा पढ़ेंटीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हाल ही में हुई हल्दी सेरेमनी की फोटोज इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। सबा ने अपने हल्दी फंक्शन के लिए एक खूबसूरत से शरारा सूट को कैरी किया था।
पूरा पढ़ेंबेबी पिंक कलर के इस खूबसूरत से सूट को काफी सिंपल रखा था। सिल्क के इस सूट के साथ एक शिफॉन दुपट्टा भी था, जिसके बॉर्डन पर गोल्डन किरन लगाई गई है।
पूरा पढ़ेंइस खूबसूरत से आउटफिट के साथ सबा ने सफेद रंग की जूलरी को कैरी किया है। वहीं लुक को काफी सिंपल रखा है और लिप्स पर हल्के शेड की लिपस्टिक लगाई है।
पूरा पढ़ेंहल्दी फंक्शन के दौरान दीपिका कक्कड़ भी काफी प्यारी लग रही थी। सिंपल से सूट में ननद और भाभी के फोटोज लाजवाब आए हैं।
पूरा पढ़ेंप्री वेडिंग फंक्शन के दौरान शोएभ भी काफी अच्छे लग रहे थे। बहन के हल्दी फंक्शन के लिए उन्होंने सफेद रंग के कुर्ते को पहना था।