90 दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि जिन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि वह यूएस में जाने के बाद बावर्ची बन गई हैं। उनकी इस बात को सुनकर सभी हैरान रह गए। मीनाक्षी ने इस बात का खुलासा शो इंडियन आइडल में किया। इतना ही नहीं वह जब इंडियन आइडल में आईं तब वह शो के तीनों जज नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया के लिए साउथ इंडियन फूड लेकर आती हैं जिन्हें उन्होंने खुद बनाया है। बता दें कि मीनाक्षी ने 1995 में इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीष माइसोर से शादी की थी। शादी के बाद वह पति के साथ यूएस शिफ्ट हो गई थीं। भले ही फिल्मों से मीनाक्षी दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ इंटरैक्ट करती रहती हैं।
दरअसल, इंडियन आइडल शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें मीनाक्षी कहती हैं कि मैं यूएस गई पत्नी बनने के बाद, मां बनी और इसके साथ ही बावार्ची भी बनी। अब मैं कह सकती हूं कि मैं साउथ इंडियन वेजिटेरियन खाना काफी अच्छा बना लेती हूं। तो इस वजह से मैं आप अपने हाथ का बना खाना आपके लिए लेकर आई हूं। मीनाक्षी की बात सुनकर नेहा के मुंह में पानी आ जाता है। इसके बाद मीनाक्षी द्वारा बनाया गया खाना आता है और सभी मजे से खाते हैं।
फिर एक कंटेस्टेंटे मीनाक्षी का रोमांटिक गाना तुम देना साथ मेरा गाती हैं। कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंसे देने के बाद आदित्य नारायण कहते हैं कि मीनाक्षी मैम ये बहुत रोमांटिक गाना है तो आपने अपने पति के साथ जरूर इस गाने को एंजॉय किया होगा। तो मीनाक्षी कहती हैं कि मुझे बहुत हैरानी हो रही है ये बात याद करके, लेकिन हमने इस गाने को साथ में सुना नहीं है। अब मुझे ये करना होगा।
मीनाक्षी की बात सुनकर सभी हैरान होते हैं और वे भी कहते हैं कि आप लोगों को जरूर साथ में परफॉर्म करना चाहिए। इस प्रोमो को देखकर फैंस काफी खुश हुए क्योंकि काफी समय बाद मीनाक्षी किसी शो में नजर आ रही हैं। फैंस कमेंट कर रहे हैं कि मीनाक्षी आज भी वैसी ही हैं जैसे पहले थीं।
मीनाक्षी की लाइफ
मीनाक्षी के बारे में बता दें कि वह अपने समय की उन एक्ट्रेसेस में से एक थीं जो भले ही फिल्म में कोई बड़ा हीरो हो, लेकिन अपनी परफॉर्मेंस से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती थीं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी जैसे हीरो, स्वाती, दिलवाला, इनाम दस हजार, शहंशाह, जुर्म, घायल, घर हो तो ऐसा, दामिनी, घातक।
कभी टॉप की अभिनेत्री रहीं मीनाक्षी शेषाद्रि ने शादी के बाद फिल्मों से बना ली थी दूरी, सालों बाद अब करना चाहती हैं वापसी
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म घातक के बाद मीनाक्षी ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी क्योंकि वह फिर अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहती थीं। बता दें कि मीनाक्षी की लाइफ पर डॉक्यूमेंट्री भी बनी है जिसका नाम था मीनाक्षी एक्सेर्ट हर विंग्स।