आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ 13 रनों की हार दक्षिण अफ्रीका को सालों तक चुभेगी। इस हार के साथ ही उनका टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर भी खत्म हो गया। इस मैच के दौरान डेविड मिलर का कैच मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट रहा। मिलर 17 गेंद पर 17 रन बनाकर ब्रैंडन ग्लोवर की गेंद पर आउट हुए और उनका कैच लपका रोएल्फ वैन डर मर्व ने। वैन डर मर्व का जन्म जोहानिसबर्ग में हुआ है और वह दक्षिण अफ्रीका के लिए भी इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
भारत-जिम्ब्बावे मैच के सभी टिकट बिके, जानिए कैसा है मौसम का हाल
रोएल्फ इस तरह से अपनी ही जन्मभूमि के लिए काल बन गए। उन्होंने मिलर का जो कैच लपका वह बहुत ही शानदार था। ब्रैंडन ग्लोवर की शॉर्ट गेंद पर मिलर ने गेंद हवा में खेल दी। वैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर खड़े वैन डर मर्व ने पीछे की ओर भागकर यह कैच लपका। यह कैच ही दक्षिण अफ्रीकी पारी का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट था।