पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहा। रविवार को सुबह-सुबह ही पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर यह आई कि नीदरलैंड से दक्षिण अफ्रीका हार गई है। इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया और सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स के लिए वाकई आज का दिन बहुत खास है। अपने क्रिकेटर्स के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तानी बहुत उत्साहित हैं, जिसमें पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी शामिल हैं।
शोएब अख्तर ने तंज कसते हुए कहा, ‘मैं अभी-अभी जगा हूं। थैंक यू, साउथ अफ्रीका। आप लोग सबसे बड़े चोकर्स हैं क्योंकि आपने पाकिस्तान को एक और मौका दिया है। यह एक बड़ा फेवर है। अब पूरा पाकिस्तान यही चाहता है कि हमारे खिलाड़ी मैदान पर जाएं और जीत दर्ज करें।’
‘पाकिस्तानी टीम मौका मिलने का नहीं थी हकदार’
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि जिम्बाब्वे से हार के बाद पाकिस्तान इस मौके का हकदार था, लेकिन पाकिस्तान को एक लाइफलाइन मिली है। यह लॉटरी लगी है। बांग्लादेश की टीम अच्छा खेलती है लेकिन हमें इस वर्ल्ड कप की जरूरत है। हम एक बार फिर से भारत के साथ मुकाबला देखना चाहते हैं।’