बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की डिलीवरी की खबर आने के बाद से ही फैंस जूनियर आलिया की पहली झलक देखने को बेताब हैं। आलिया भट्ट की बेटी की तस्वीरों को लेकर फैंस में जितना एक्साइटमेंट बना हुआ है उससे लगता है कि हर तरफ बस यही एक बात हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भी कई बार स्टार किड्स को लेकर इंटरनेट पर हल्ला रहा है। चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ क्यूट स्टार किड्स के बारे में।
सैफ-करीना का बेटा तैमूर
करीना कपूर खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान की जब पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर आई तो हर कोई उसका दीवाना हो गया। बच्चे का नाम तैमूर रखे जाने को लेकर जितना विवाद और विरोध हुआ था, लोग वो सब भूल गए और हर कोई तैमूर की नई तस्वीरें देखना चाहता था। आलम ये था कि तैमूर अली खान के नाम से ढेरों फैन पेज बन गए थे जो आज भी चल रहे हैं।
सोहा-कुनाल की बेटी इनाया
सोहा अली खान और कुनाल खेमू की बेटी इनाया की जब पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं तो लोग बस देखते रह गए। इनाया की क्यूटनेस वीडियोज में भी नजर आई और बाकी स्टार्स से अलग सोहा अली खान ने खुलकर अपनी बेटी की तस्वीरें इंटरनेट पर फ्लॉन्ट कीं।
शाहिद-मीरा की बेटी मीशा
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी का इतना हल्ला नहीं हुआ था जितना बज उनकी बेटी मीशा कपूर की पहली तस्वीरें आने के बाद इंटरनेट पर हुआ। मीशा की तस्वीरें फैन पेजों पर जमकर वायरल होने लगीं और एक वक्त वो भी आया जा शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बातें उनकी बेटी की वजह से होने लगी थीं।
शाहरुख खान का बेटा अबराम
इस लिस्ट में सुपरस्टारर शाहरुख खान का बेटा अबराम भी शामिल है। जब अबराम की पहली तस्वीरें सामने आईं तो हर कोई बस उसकी एक झलक पाना चाहता था। शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन को लेकर भी फैंस में क्रेजीनेस है, लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया कि ट्विटर चैट सेशन में सबसे ज्यादा सवाल अबराम को लेकर पूछे जाते हैं।
ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या
अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। आराध्या की क्यूट स्माइल हमेशा ही फैंस का दिल जीत ले जाती है। ऐश्वर्या राय जब पहली बार आराध्या के साथ नजर आईं तो फैंस उनकी मासूमियत के दीवाने हो गए थे। हालांकि ऐश्वर्या राय को उनके ओवर प्रोटेक्टिव नेचर के लिए भी बहुत ट्रोल किया गया।