गर्मियों में हम शरीर को ठंडा रखने के लिए ड्रिंक्स, जूस या मॉकटेल पीना पसंद करते हैं। इससे शरीर हाइड्रेट्रेड भी रहता है और समग्र शरीर में ताजगी व ऊर्जा का संचार होता है। मगर, जब सर्दियों की बात आती है तो, शरीर को गरम रखने के लिए चाय, कॉफी, दूध, के अलावा पीने के लिए कोई मॉकटेल नहीं समझ आता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि हमें अभी तक यही पता है कि ड्रिंक्स गर्म नहीं होते हैं और इनका स्वाद बहुत मीठा होता है। साथ ही, इनमें कैलोरीज भी बहुत ज़्यादा होती हैं। मगर आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लाएं एक रिफ्रेशिंग गर्म ड्रिंक जो बेहद हेल्दी है और इसे पीने के बाद आपको बहुत अच्छा महसूस होगा।अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – डाइजेशन बढ़ाने के लिए ट्राई करें एप्पल-किन्नू पंच की ये हॉट रेसिपी, चाय-काॅफी से भी है ज्यादा फायदेमंद
सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें – हेल्थ शॉट्स हिन्दी।