Kia Sonet देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली B2-सेगमेंट SUVs में से एक है। लॉन्च होने के बाद से सोनेट ने देश में सबसे ज्यादा फीचर वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का टैग हासिल किया है। वहीं, टोयोटा की अर्बन क्रूजर पुरानी जनरेशन की मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा पर बेस्ड है। किआ सोनेट की कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होती है और 14 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, टोयोटा अर्बन क्रूजर की कीमत 9.02 लाख से शुरू होती है और 11.73 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। आज हम यहां आपको किआ सोनेट में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो महंगी अर्बन क्रूजर में भी नहीं मिलते हैं। आइए इसे जरा डिटेल से जानते हैं।
टूर के वक्त बहुत काम आएगा रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक का एक्सेसरीज, देखें डिटेल
1.कर्टन एयरबैग