देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी में कुछ बदलाव किए हैं। या यूं कहा जाए की कंपनी ने इसमें कोस्ट कंटिंग का काम किया है। दरअसल, इस इलेक्ट्रिक SUV की मोटर को कवर की मदद से ढका जाता है। ये कवर प्लास्टिक मेटल या हाइब्रिड मटेरियल का बना होता है। ये कवर मोटर को धूल या दूसरी गंदगी से बचाता है। हालांकि, कंपनी ने अब नेक्सन EV के कुछ वैरिएंट से इस कवर को हटा दिया है। कवर को हटाने को लेकर कंपनी ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। इसे हटाने का कारण भी नहीं बताया है। इस कवर को अब एक्सेसरीज के पार्ट में शामिल किया गया है। कंपनी ने जिन वैरिएंट से कवर को हटाया है उसमें XM, XZ+ जेट, XZ+ और XZ+ डार्क एडिशन शामिल हैं। कंपनी कवर को अब सिर्फ XZ+ Lux और XZ+ Lux डार्क वैरिएंट में ही दे रही है। जिन वैरिएंट से कवर हटाया उनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बीते दिनों सामने आई बैटरी की कीमत
कर्नाटक के रहने वाले नेक्सन ईवी के एक ओनर ने इस सोशल मीडिया पर बैटरी के खर्च की डिटेल को पोस्ट किया था। इस पोस्ट के मुताबिक, नेक्सन में लगने वाली बैटरी की कीमत 4,47,489 रुपए है। जबकि नेक्सन EV मैक्स की शुरुआती कीमत 17.74 लाख रुपए है। ओनर का कहना था कि उन्होंने इलेक्ट्रिक कार से दो साल में 68,000 किमी की दूरी तय की। जिसके बाद कार की रेंज काफी कम हो गई। बैटरी के 15% से कम होने पर कार रुक जाती थी। जिससे बाद उन्होंने कंपनी को इस प्रॉब्लम के बारे में बताया। कंपनी ने वारंटी के चलते टाटा नेक्सन ईवी की पुरानी बैटरी को नई बैटरी के साथ रिप्लेस कर दिया। कंपनी ने ओनर को बैटरी का बिल दिया उसमें इसकी कीमत 4,47,489 रुपए थी।
टाटा नेक्सन EV मैक्स का स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स