राजस्थान में दु्ष्कर्म के मामले कम नहीं हो रहे हैं। राजस्धानी जयपुर में महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सिंधीकैंप थाने में महिला ने रेप का मामला दर्ज करायाहै। पीड़िता के मुताबिर मिलने के बहाने बुलाकर होटल में नशीली कॉफी पिलाकर दुष्कर्म किया गया। बेहोशी की हालत में बनाए अश्लील वीडियो से उसे ब्लैकमेल करने लगा। सिंधीकैम्प थाने में पीड़िता ने आरोपी बॉयफ्रेंड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच थानाधिकारी कर रहे हैं।
महिला ने पुलिस में दर्ज कराया मामला
पुलिस के अनुसार जोधपुर निवासी 35 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुरानी बस्ती नाहरगढ निवासी श्रेयांस कुछ समय पहले उसकी मुलाकात हुई थी। बातचीत होने पर दोनों में दोस्ती हो गई। अक्सर बात होने के कारण विश्वास में लेकर आरोपी ने उसे मिलने बुलाया। 4 अगस्त की दोपहर मिलने आने पर आरोपी उसे सिंधीकैम्प स्थित एक होटल में ले गया।