गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा राज्य में ‘अग्रसर गुजरात’ नाम से कैंपेन शुरू करने जा रही है। इसके जरिए एक करोड़ से अधिक लोगों से उनकी राय जानी जाएगी कि राज्य के विकास के लिए आगे किस तरह के कदम उठाए जाने चाहिए। यह अभियान 15 नवंबर से शुरू होगा। इसके बाद चुनावी राज्य में बीजेपी अपना विजन डॉक्युमेंट जारी करेगी।
गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होना है। इससे पहले भाजपा अपने लोकल यूनिट और केंद्रीय मंत्रियों को जनता से सीधी बातचीत के लिए भेजने की तैयारी में है। इस दौरान पार्टी नेता राज्य के लोगों से यह जानने की कोशिश करेंगे कि किस तरह की नीतियां बननी चाहिए। साथ ही मतदाताओं से मौजूदा चुनौतियों के बारे में उनकी राय भी जानी जाएगी।
सभी 182 विधानसभा क्षेत्रों में चलेगा अभियान
बीजेपी की ओर से यह कैंपेन राज्य के सभी 182 विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता ने बताया, ‘अभियान के दौरान पार्टी के सीनियर नेता पुरानी विधानसभाओं का दौरा करेंगे। साथ ही लोगों के घर-घर के जाकर उनसे सीधा संवाद स्थापित करेंगे। मतदाताओं के साथ बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन मीटिंग्स में प्रोफेनल्स, आर्टिस्ट्स, किसान, महिलाएं और युवा भी शामिल होंगे।’
मिस्ड कॉल के जरिए दे सकेंगे सुझाव
राज्य के वोटर मिस्ड कॉल के जरिए भी अपना सुझाव दे सकते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर 7878182182 जारी किया गया है। साथ ही पार्टी की वेबसाइट पर आकर पर अपनी बात कही जा सकती है। इसके अलावा सभी विधानसभाओं में सुझाव बॉक्स की भी व्यवस्था की जा रही है। भाजपा कार्यकर्ता ने कहा, ‘पार्टी उन लोगों से भी संपर्क स्थापित करेगी जो राज्य या केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी हैं। जो लोग राज्य के बाहर हैं, उनकी भी राय ली जाएगी।’
‘मैंने यह गुजरात बनाया है’ का नारा
गौरतलब है कि भाजपा ने सोमवार को ‘मैंने यह गुजरात बनाया है’ नारे के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू कर दिया। राज्य सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों को दर्शाती एक लघु फिल्म भी जारी की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात में दिसंबर में होने वाले चुनाव के लिए रविवार को भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए ‘आ गुजरात, मैं बनाव्यु छे’ (मैंने यह गुजरात बनाया है) का नारा दिया था।