भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने गुजरात के विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित कर दी है. गुजरात (Gujarat) में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराया जाएगा. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजराती भाषा में गुजरात के लोगों के लिए संदेश दिया है. सीएम केजरीवाल ने इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है.
सीएम केजरीवाल ने किया जीत का दावा
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘गुजरात की जनता इस बार बड़े बदलाव के लिए तैयार है. हम जरूर जीतेंगे.’
गुजराती में केजरीवाल का संदेश
एक अन्य ट्वीट भी अरविंद केजरीवाल ने किया, जिसमें वो गुजराती में बोलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में सीएम केजरीवाल ने लिखा, ‘गुजरात के लोगों को मेरा प्यार भरा संदेश …’