आज यानि 8 नवंबर को गुरु नानक जयंती मनाई जा रही है। इस पर्व को सिख समुदाय के लोग बेहद हर्ष और उल्लास कर साथ मनाते…
पूरा पढ़ेंगुरु नानक जयंती, जिसे गुरुपर्व के नाम से भी जाना जाता है, गुरु नानक जयंती हर साल कार्तिक महीने या कार्तिक पूर्णिमा की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। इस दिन को प्रकाश उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। (एचटी फोटो/समीर सहगल)
पूरा पढ़ेंइस दिन, लोग जल्दी उठते हैं, पवित्र स्नान करते हैं, साफ कपड़े पहनते हैं और गुरुद्वारों में मत्था टेकते हैं। (एचटी फोटो / समीर सहगल)
पूरा पढ़ेंइससे पहले आज, गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकते देखा गया। (एचटी फोटो/समीर सहगल)
पूरा पढ़ेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहले सिख गुरु नानक देव की जयंती पर लोगों को बधाई दी। (एचटी फोटो / समीर सहगल)
पूरा पढ़ेंपीएम मोदी ने कहा, “एक न्यायपूर्ण और करुणामय समाज के निर्माण के हमारे प्रयास में उनकी महान शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहें।” (एचटी फोटो / समीर सहगल)
पूरा पढ़ेंराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर, मैं विदेशों में बसे सभी नागरिकों और भारतीयों, विशेषकर सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई देती हूं।” (एचटी फोटो /समीर सहगल)