नई दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों का नाम तय करने के लिए बुधवार की देर शाम को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक की गई. यह बैठक इसलिए बुलाई गई थी, ताकि इसमें चुनावी समर में मैदान मारने वाले या जिताऊ प्रत्याशियों का नाम तय किया जाए. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार वाली बैठक में देर शाम तक प्रत्याशियों के नाम पर काफी मंथन किया गया. इसमें अतीत और वर्तमान यानी आगा-पीछा के चुनावी नतीजों का मूल्यांकन करते हुए यह कोशिश की गई कि इस बार के चुनाव में वैसे नेताओं को टिकट दिया जाए, जो किसी भी हाल में येनकेनप्रकारेण चुनाव जीतें और गुजरात में भाजपा का परचम लहराए.