गुजरात चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने प्रचार तेज कर दी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गुजरात में प्रचार करते नजर आएंगे जहां पिछले 27 साल से भाजपा लगातार जीत दर्ज करती आ रही है. छोटू वसावा के नेतृत्व वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने इस बाबत जानकारी दी है. अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए ‘‘पुराने दोस्त” जनता दल (यूनाइटेड) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने की सोमवार को घोषणा बीटीपी ने की है.
भाजपा को उखाड़ना लक्ष्य
बीटीपी संस्थापक वसावा ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीटीपी और जद (यू) पुराने दोस्त हैं और इसलिए हमने चुनाव पूर्व गठबंधन करने का निर्णय लिया है. हमारी पार्टी उनकी मदद करेगी और वे हमें मदद पहुंचाएंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के लिए गुजरात पहुंचेंगे और जनता से वोट मांगेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य वर्तमान (भाजपा) शासन को गुजरात से उखाड़ फेंकना है.
‘आप’ से तोड़ा गंठबंधन
यहां चर्चा कर दें कि बीटीपी ने 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा पिछले दिनों की है. इस सूची में अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित नौ सीटें शामिल हैं. सितंबर के महीने में, बीटीपी ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के साथ अपना चार महीने पुराना चुनाव पूर्व गठबंधन तोड़ दिया था. बीटीपी की ओर से यह आरोप लगाया गया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अरविंद केजरीवाल को बीटीपी को हराने के लिए भेजा है.