गुजरात में होने जा रहे चुनाव में वैसे नेता ज्यादा सुर्खियों में हैं, जिन्होंने 2017 विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. दरअसल, पाटीदार आंदोलन और ओबीसी आंदोलन से निकले हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को भाजपा से टिकट मिलने की चर्चा हो रही है. बता दें कि हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर कांग्रेस के कद्दावर युवा नेता माने जाते थे. इधर, मंगलवार को दिल्ली में भाजपा कोर कमेटी की बैठक होनी है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित कई बड़े पदाधिकारी टिकट को लेकर चर्चा कर सकते हैं.