नई दिल्ली/गांधीनगर : गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही सियासी सरगर्मियां और पार्टी में उठा-पटक के दौर में तेजी आ गई है. इस सिलसिले में बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा में एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिल और वह यह कि गुजरात में भाजपा के धुरंधर और दिग्गज तीन नेताओं ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. सबसे बड़ी बात है कि दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान ही सोशल मीडिया में ये खबरें तेजी से फैलने लगीं. गुजरात भाजपा इकाई के जिन तीन दिग्गज नेताओं ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और भाजपा के टिकट पर नौ बार चुनाव लड़ने वाले गांधीनगर सीट के वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह चुडासमा शामिल हैं.