राजस्थान में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आने की सूचना मिलने पर बेनीवाल कार्यक्रम से उठकर चले गए। जोधपुर की राजनीति में बेनीवाल और शेखावत का टकराहट जगजाहिर है। हाल ही में जोधपुर के एक कार्यक्रम में संकेत भी मिल गए। जिले के ओसियां विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के नेता केआर डूकिया के गृह प्रवेश पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर जब घोषणा हुई कि कुछ देर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आने वाले हैं। इसपर वहां बैठे हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उससे पहले हम निकलने वाले हैं। आगे की तैयारी करने वाले हैं।
दोनों नेताओं के बीच रही है पुरानी अदावत
राजस्थान की राजनीति में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहा है। बेनीवाल गाहे-बगाहें निशाना साधते रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच जोधपुर में वर्चस्व को लेकर टकराव होती रही है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पहले भी शेखावत पर निशाना साधते रहे हैं।
वर्चस्व को लेकर टकराहट
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर जिले से आते हैं। जोधपुर से ही लोकसभा का चुनाव जीतकर केंद्र में मंत्री बने है। बता दें रालोपा का गठन करने से पहले हनुमान बेनीवाल भाजपा में हुआ करते थे। तब से दोनों नेताओं के बीच वर्चस्व के लिए टकराव होता रहा है। राजस्थान की राजनीति में हनुमान बेनीवाल के निशाने पर सीएम गहलोत के अलावा बीजेपी नेता निशाने पर रहे हैं।