नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ (IPO) कल यानी 9 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। इस आईपीओ की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹588 करोड़ जुटाए हैं। अब सवाल है कि यह आईपीओ निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा या नुकसान कराएगा। आइए ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी के हिसाब से समझ लेते हैं।
क्या है जीएमपी: फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयर ग्रे मार्केट में ₹11 के प्रीमियम (जीएमपी) पर हैं। वहीं, इश्यू का प्राइस बैंड ₹450 प्रति शेयर से ₹474 प्रति शेयर तय किया गया है। अगर वर्तमान जीएमपी और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो शेयर की लिस्टिंग 485 रुपये ( ₹474+₹11) के स्तर पर हो सकती है।
– फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस ने बताया कि आईपीओ 9-11 नवंबर तक खुला रहेगा। कंपनी के शेयरों के सोमवार, 21 नवंबर, 2022 को प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई, एनएसई पर सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।
-यह आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) होगा जिसमें मौजूदा शेयरधारक और प्रवर्तक 1,960 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे।
-स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स, कैपिटल रिसर्च, मालाबार इन्वेस्टमेंट्स, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, नोर्गेस बैंक, कार्मिग्नैक जेस्टियन, व्हाइट ओक, बे कैपिटल, सेगंटी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (एमएफ), बड़ौदा बीएनपी एमएफ, एडलवाइस एमएफ और मिरे एमएफ एंकर निवेशकों में से हैं।
ये पढ़ें- मंदी की आहट से क्यों सहमा है IT सेक्टर? कर्मचारियों पर दिख रहा सबसे ज्यादा असर