जर्मनी के लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने आज ऑडी Q5 का स्पेशल एडिशन लॉन्च करने की घोषणा की। ऑडी Q5 के स्पेशल एडिशन को कई नए डिवाइसेज और फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें कार के मिरर के साथ नए ब्लैक स्टाइल का पैकेज ऑफर किया जा रहा है। ऑडी के लोगो और रूफ की रेलिंग काले रंग में हैं। इसमें 5 स्पोक वी स्टाइल ग्रेफाइट ग्रे डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं। इसके अलावा ऑडी Q5 के विशेष संस्करण के लिए ऑडी की असली एक्ससेरीज की किट भी दी जा रही है। ऑडी Q5 स्पेशल एडिशन दो विशेष रंगों, डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और आइबिस वाइट में मिलेगी।
ऑडी Q5 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें
ऑडी Q5 प्रीमियम प्लस : 60,50,000 रुपए
ऑडी Q5 टेक्नोलॉजी: 66,21,000 रुपए
ऑडी Q5 स्पेशल एडिशन: 67,05,000 रुपए
ऑडी इंडिया के हेड श्री बलवीर सिंह ढिल्लन ने नई पेशकश पर टिप्पणी करते हुए कहा, “ऑडी Q5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और हम अपने उपभोक्ताओं के लिए इसका स्पेशल एडिशन लॉन्च कर बेहद उत्साहित हैं। ऑडी Q5 स्पेशल एडिशन सीमित यूनिट्स में उपलब्ध होगी और इस समय स्टाइल में कई तरह के फीचर्स के साथ यह उपभोक्ताओं को दो रंगों में पेश की जा रही है। क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव और तरह-तरह के फीचर्स से लैस पैकेज के साथ, ऑडी Q5 अपने सेग्मेंट में सबसे अलग नजर आना जारी रखेगी।