साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। एक्ट्रेस किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में उनके एक गंभीर बीमारी से ग्रसित होने की खबर सामने आई थीं, जिसको लेकर अभिनेत्री काफी चर्चा में आई थीं। साथ ही सामंथा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म यशोदा को लेकर चर्चा सुर्खियों में हैं।
उनकी फिल्म के रिलीज डेट करीब आ गई है। ऐसे में निर्माता फिल्म को प्रमोट करने में लगे हैं। सिर्फ निर्माता, निर्देशक ही नहीं बल्कि खुद सामंथा भी फिल्म के प्रमोशन में किसी तरह की कमी रखना चाहती। गंभीर बीमारी से जूझने के बाद भी एक्ट्रेस एक इवेंट में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की।
अभी मरी नहीं…जिंदा हूं मैं– सामंथा
एक्ट्रेस ने प्रमोशन के दौरान अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए कहा कि ”जैसा कि मैंने अपनी पोस्ट में कहा था कि कुछ दिन अच्छे होते हैं, कुछ बुरे। कुछ दिनों में, मैंने महसूस किया है कि एक और कदम उठाना भी मुश्किल होगा। लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे आश्चर्य होता है कि मैं बहुत कुछ कर चुकी हूं और यहां तक आ गई हूं। मैं यहां लड़ने आई हूं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो कई लड़ाइयां लड़ रहे हैं। हम अंत में जीतते हैं। मैं एक बात साफ करना चाहती हूं। मैंने अपनी स्थिति को जानलेवा बताते हुए बहुत सारे लेख देखे। मैं जिस अवस्था में हूं, वह जीवन के लिए खतरा नहीं है। फिलहाल, मैं अभी मरी नहीं हूं। जिंदा हूं। बता दें कि एक्ट्रेस वह मायोसाइटिस नामक एक ऑटो-इम्यून बीमारी से जूझ रही हैं। इस बीमारी से ग्रसित मरीज को कमजोरी महसूस होती है।”
एक्शन करने में मजा आता है
आगे एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि ”फिल्म यशोदा के लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण हिस्सा उसके एक्शन सीक्वेंस थे। मुझे एक्शन करने में मजा आता है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्शन करने के लिए बनी हूं। यह मेरे लिए काफी आश्चर्यजनक है।” बता दें फिल्म यशोदा में एक्ट्रेस सरोगेट मां की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में सामंथा के अलावा क्टर वरलक्ष्मी सरथकुमार, उन्नी मुकुंदन, राव रमेश, मुरली शर्मा, संपत राज, शत्रु, मधुरिमा, कल्पना गणेश, दिव्या श्रीपदा और प्रियंका शर्मा मुख्य किरदारों में नजर आएंगी। यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है।