उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक को सितंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का टैक्स भुगतान के बाद मुनाफा (नेट प्रॉफिट या पीएटी) 294.29 करोड़ रुपये रहा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का नेट प्रॉफिट 45.01 पर्सेंट बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक को 202.94 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक को पिछले साल की सितंबर तिमाही में 273.79 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था।
एक साल के नए हाई पर पहुंच गए बैंक के शेयर
जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के सभी पैरामीटर्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। शानदार नतीजों के दम पर बैंक के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1 साल के नए हाई 30.50 रुपये पर पहुंच गए। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर कारोबार के आखिर में 5 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 28.10 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 13.50 रुपये है।
यह भी पढ़ें- 460 रुपये तक जा सकते हैं सारेगामा के शेयर, 3 साल से कम में 1 लाख के बनाए 19 लाख रुपये
663.2 करोड़ रुपये रही बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम
जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 663.24 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले इसमें 69.47 पर्सेंट का उछाल आया है। सितंबर 2021 तिमाही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 391.36 करोड़ रुपये थी। पिछले साल महीने में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में करीब 66 पर्सेंट का उछाल आया है। बैंक के शेयर 9 मई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 16.95 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 7 नवंबर 2022 को 28.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। वहीं, इस साल अब तक बैंक के शेयर करीब 48% चढ़े हैं।
यह भी पढ़ें- 52 वीक हाई पर अडानी ग्रुप का यह शेयर, लगातार 8वें दिन की तेजी के बाद कंपनी ने बनाया ये रिकॉर्ड
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।