शाहिद कपूर ने मीरा कपूर से जब शादी की थी, उस वक्त उनकी उम्र काफी कम थी। दोनों के रिश्ते में प्यार साफ दिखाई देता है। केवल शाहिद ही नहीं, मीरा पूरे परिवार को काफी पसंद हैं। शाहिद के भाई ईशान खट्टर भी उनके साथ काफी मस्ती करते दिखते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशान ने बताया कि परिवार में सबसे ज्यादा शिकायत मीरा करती हैं।
दरअसल ईशान से पूछा गया था कि परिवार में सबसे ज्यादा शिकायत कौन करता है। इसपर ईशान ने कुछ देर सोचने के बाद हिचकिचाते हुए मीरा का नाम लिया। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में ईशान ने कहा,”वो पूरा समय शिकायत करती रहती हैं। जैसे तुमने अपने जूते यहां छोड़ दिए। तुम ये नहीं करते, तुम वो नहीं करते। तुम 10 मिनट देर से आए और भी बहुत कुछ। इस तरह से वो काफी शिकायत करती है, मतलब वैसे प्यारे तरीके से।”
इसके बाद ईशान से पूछा गया कि परिवार में सरप्राइज कौन प्लान करता है। इसपर भी उन्होंने मीरा का ही नाम लिया। मीरा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा वो उनकी कुछ चीजे चुराना चाहते हैं।
ईशान ने कहा,”मैं उनके साथ और समय बिताना चाहता हूं। मुझे उनके साथ समय बिताना अच्छा लगता है। उन्हें बहुत सी बातों का ज्ञान है। जैसे आयुर्वेद,खाना, संस्कृति। वो बहुत किताबें पड़ती हैं और उन्हें बहुत कुछ पता है।”
हाल ही में ईशान के बर्थडे पर मीरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सबका फेवरेट बताया। उन्होंने लिखा,”हमारे दो बच्चे हैं जो अपने बेड पर सोते हैं, लेकिन ये वाला हमारे बेड से जाता ही नहीं। हेप्पी बर्थडे ईशान खट्टर, तुम जानते हो हम तुम्हें खूब प्यार करते हैं। हर किसी के फेवरेट।”
बात अगर ईशान के वर्क फ्रंट की करें, तो उन्होंने फिल्म ‘धड़क’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद हाल ही में वो फिल्म ‘फोनभूत’ में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और कैटरीना कैफ हैं।