अगर आप नया Apple iPhone खरीदने का मन बना रहे हैं तो उसकी डिलिवरी के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी ने बताया है कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की जबरदस्त डिमांड मार्केट में देखने को मिल रही है। ऐपल को इन डिवाइसेज की इतनी ज्यादा मांग की उम्मीद नहीं थी और चीन में कोविड-19 संक्रमण के चलते हाई-एंड डिवाइसेज का प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है।
Apple Insider की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्वेस्टमेंट बैंक UBS के एनालिस्ट डेविड वॉट ने करीब 30 देशों में आईफोन्स की उपलब्धता से जुड़ा डाटा ट्रैक किया है। सामने आया है कि iPhone 14 सीरीज के प्रो मॉडल्स का वेटिंग टाइम पांच दिन से बढ़कर अब 25 दिन हो गया है। बाकी iPhone 14 मॉडल्स को भी सप्लाई-चेन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और अब चीन की जीरो-कोविड-19 पॉलिसी कंपनी की परेशानियां बढ़ा रही है।
केवल 23,490 रुपये में iPhone 11 में खरीदने का मौका, अमेजन-फ्लिपकार्ट पर जबरदस्त ऑफर्स