एक और आईपीओ खुलने जा रहा है। यह स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी आर्चियन केमिकल इंडस्ट्रीज का आईपीओ है। आर्चियन केमिकल का आईपीओ (Archean Chemical IPO) बुधवार 9 नवंबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और यह शुक्रवार 11 नवंबर तक ओपन रहेगा। आर्चियन केमिकल इंडस्ट्रीज के आईपीओ को खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। केमिकल कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 75 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।
480 के ऊपर हो सकती है शेयरों की लिस्टिंग
बाजार पर नजर रखने वाले लोगों के मुताबिक, आर्चियन केमिकल के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम सोमवार को 75 रुपये है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 386-407 रुपये फिक्स किया है। एंकर इनवेस्टर्स सोमवार 7 नवंबर से बिडिंग कर सकेंगे। अगर कंपनी के शेयर 407 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 75 रुपये के प्रीमियम पर इनकी लिस्टिंग होती है तो कंपनी के शेयर 482 रुपये पर एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ₹82 से ₹954 उछला शेयर का भाव, इस दिग्गज निवेशक ने खरीदे 19.50 करोड़ रुपये के स्टॉक
21 नवंबर को एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
आर्चियन केमिकल के शेयर सोमवार 21 नवंबर 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हो सकते हैं। केमिकल कंपनी के आईपीओ में 805 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और मौजूदा प्रमोटर्स, शेयरहोल्डर्स की तरफ से 1,61,50,00 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। अपर प्राइस बैंड पर आईपीओ से 1462 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। आर्चियन केमिकल देश में स्पेशियलिटी मरीन केमिकल्स की प्रमुख मैन्युफैक्चरर कंपनी है।
यह भी पढ़ें- 700 रुपये के पार जा सकते हैं SBI के शेयर, बैंक को अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे शेयर
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।