साउथ के ज्यादातर एक्टर्स हैदराबाद में रहते हैं जहां उनके आलीशान घर हैं। इनमें अल्लू अर्जुन से लेकर सामंथा रुथ प्रभु तक…
पूरा पढ़ेंसाउथ फिल्मों की बंपर कमाई से वहां के एक्टर्स की लोकप्रियता हिंदी भाषी क्षेत्रों में और बढ़ी है। फैन्स उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं। साउथ के ज्यादातर एक्टर्स हैदराबाद में रहते हैं जहां उनके आलीशान घर हैं। इनमें अल्लू अर्जुन से लेकर सामंथा रुथ प्रभु तक शामिल हैं।
पूरा पढ़ेंअल्लू अर्जुन का बंगला हैदराबाद के जुबिली हिल्स में है। यह 8 हजार स्क्वायर फीट में फैला है। बंगले की कीमत 100 करोड़ बताई जाती है।
पूरा पढ़ेंकेजीएफ स्टार यश ने हाल ही में बंगलुरू में डुप्लेक्स लिया है। प्रॉपर्टी की कीमत करीब 50 करोड़ है।
पूरा पढ़ेंसामंथा रुथ प्रभु ने वही घर खरीदा है जिसमें वह अपने पूर्व पति नागा चैतन्य के साथ रहती थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत 80 से 85 करोड़ तक है।
पूरा पढ़ेंमहेश बाबू के बंगले में स्विमिंग से लेकर जिम तक मौजूद है। घर के एक-एक कोने को क्लासी लुक दिया गया है।
पूरा पढ़ेंप्रभास का अपना फार्महाउस भी है। रिपोर्ट है कि प्रभास ने इसे 60 करोड़ में खरीदा है जहां सारी सुख सुविधाओं की चीजें मौजूद हैं।