आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रविवार को पैरेंट्स बने हैं। दोनों की बेटी हुई है जिसके आने से रणबीर और आलिया काफी खुश हैं। जैसे ही ये गुड न्यूज सामने आई सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी उन्हें इस खुशखबरी के लिए बधाई दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच स्टार्स की बेटी के लिए ऐसी बधाई आई कि सोशल मीडिया पर सिर्फ इसी की चर्चा है। बता दें कि ये मैसेज भारत से नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान से आया है। दरअसल, पाकिस्तानी एक्टर और डायरेक्टर यासिर सुहैन ने भले ही आलिया और रणबीर का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा लिखा कि यही लग रहा है जैसे उन्होंने इनडायरेक्टली आलिया की बेटी को लेकर ही बात की है। उन्होंने इस दौरान 2 मुल्कों की दोस्ती यानी भारत और पाकिस्तान की दोस्ती के बारे में भी बात की।
क्या है पोस्ट
पहले तो किसी को समझ नहीं आया कि यासिर किस बारे में बात कर रहे हैं। लेकिन जब उनका ये पोस्ट वायरल हुआ तो फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं वह आलिया की बेटी को लेकर ही कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, यासिर ने रणबीर और आलिया की फोटो शेयर की और लिखा, ‘तभी कबीर आज बहुत खुश है। मैं दोनों मुल्कों की दोस्ती के लिए तैयार हूं।’
हो रहे ट्रोल
यासिर के इस पोस्ट के वायरल होने पर यूजर्स के मिक्स रिस्पॉन्स आ रहे हैं। कोई उनकी बात को सही कह रहा है तो कुछ यूजर्स ने यासिर को ऐसा कमेंट करने पर ट्रोल कर रहे हैं कि आलिया की बेटी अभी छोटी है तो ऐसे बात करना सही नहीं।
खैर देखने वाली बात ये है कि आलिया या रणबीर को जब इस बारे में पता चलेगा तो उनका क्या रिएक्शन होगा।
आलिया की सास क्या बोलीं
हाल ही में जब नीतू, अस्पताल से आलिया और पोती से मिलकर घर आईं तो मीडिया फोटोग्राफर्स ने उनसे पोती के बारे में सवाल किए। उन्होंने पूछा कि पोती और आलिया कैसी हैं तो उन्होंने कहा कि दोनों अच्छे हैं और स्वस्थ हैं। फिर जब नीतू से पूछा कि पोती किस पर गई है आलिया या रणबीर तो उन्होंने कहा कि अभी तो बहुत छोटी है। अभी नहीं पता चलेगा। जैसे-जैसे बड़ी होगी तब पता चलेगा कि किस पर गई है।
महेश भट्ट चाहते थे कि आलिया की बेटी ही हो, जानें क्या है इसकी वजह