Gujarat Assembly Election 2022: एआईएमआईएम ( (AIMIM)) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुदद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आम आदमी पार्टी-आप (AAP) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। आप को ‘छोटा रिचार्ज’ बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल ने कोविडकाल के दौरान तबलीगी जमात के बार में कई भ्रांतियां फैलाई थीं।
गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अहमदाबार पहुंचे ओवैसी ने आप ने तबलीगी जमात पर कोरोना संक्रमण को फैलाने का आरोप लगाया था, जो बिल्कुल झूठ साबित हुआ। ‘इसी छोटे रिचार्ज ने सबको बदनाम करने की नियत से इल्जाम लगाया था’ ओवैसी। केजरीवाल पर जमकर हमला बोलते हुए ओवैसी का कहना था कि दिल्ली दंगों के दौरान केजरीवाल ने बस चुप्पी साधी हुई थी।
केजरीवाल प्रदर्शनकारियों को शांत करने की बजाय राजघाट पर मौन व्रत धारण किया हुआ था। दावा किया है कि ‘छोटा रिचार्ज’ की आप पार्टी के उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाएंगे, जबकि कुछ उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त होने की संभावना है।
बिलकिस बानो मामले पर भी केजरीवाल पर साधा निशाना
असदुद्दीन ओवैसी ने बिलकिस बानो मामले पर भी अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। मामले पर जब-जब ‘छोटे रिचार्ज’ केजरीवाल को बोलने को कहा गया, तब-तब केजरीवाल ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया था। करंसी नोट पर महात्मा गांधी की फोटो लगाने पर भी ओवैसी ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए सवाल पूछा कि 10, 20, 100, 500 या 2000 रुपये के नोटों पर किसी आरे की फोटो लगाने से बेरोजगार युवकों को कैसे नौकरी मिलेगी?
दिल्ली में प्रदूषण का जिम्मेदार कौन? बताए केजरीवाल:ओवैसी
ओवैसी ने आप और अरविंद केजरीवाल को एक और मुद्दे पर जमकर घेरा। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर पर ओवैसी का कहना था कि दिल्ली सरकार प्रदूषण के स्तर को रोकने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है। दिवाली के बाद प्रदूषण स्तर इस कद्दर बढ़ गया कि स्कूलों में छुट्टी करनी पड़ी। कहा कि केजरीवाल को जनता को बताना होगा कि सरकार का प्रदूषण नियंत्रण को क्या प्लान है?
गुजरात चुनाव के लिए एआईएमआईएम ने कसी कमर
गुजराज विधानसभा चुनाव-2022 के लिए एआईएमआईएम ने भी कमर कस ली है। सूत्रों की बात मानें तो 182 विधानसभा सीट वाले विधानसभा में एआईएमआईएम 40 के करीब उम्मीदवार उतार सकती है। चुनवों के लिए पार्टी अब तक सूरत की दो, और अहमदाबाद की तीन सीटों पर प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतार चुकी है। ओवैसी का दावा है कि चुनाव में आप की करारी हार होगी।
मोरबी पुल हादसे पर भी हमला बोला
गुजरात रोल मॉडल पर निशाना लगाते हुए ओवैसी ने मोरबी पुल हादसे पर सवाल उठाए। कहा कि गुजरात को नहीं बनाया, बल्कि गुजरात की जनता को बेवकूफ बनाया गया है। गुजरात को बनाने वाले असली सौराष्ट्र की महिलाएं सहित कई कामकाजी लोगों ने बनाया। मोरबी ब्रिज हादसे में 150 लोगों के मारे जाने पर आवैसी ने पूछा हादसे का कौन जिम्मेदार होगा?