फेमस सिंगर और रैपर आरोन कार्टर का 34 साल की उम्र में निधन हो गया है। टीवी पर्सनैलिटी और बैकस्ट्रीट बॉयज स्टार निक कार्टर के छोटे भाई आरोन ने कम उम्र में ही फेम हासिल कर लिया था। पॉप आइकन कहे जाने वाले सिंगर का शनिवार को संदिग्ध हालात में शव मिला है। वेबसाइट टीएमजेड के मुताबिक कार्टर शनिवार सुबह कैलिफोर्निया के लैंकेस्टर में अपने घर के बाथटब में मृत पाए गए।
उनकी टीम के लोगों ने उनके निधन की पुष्टि की है। फिलहाल मौत का कारण सामने नहीं आया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि ऑफिसर्स शनिवार सुबह 10:58 बजे कार्टर के घर पहुंचे, जब उन्हें एक व्यक्ति के डूबने की खबर मिली।
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
सिंगर आरोन कार्टर के मृत्यु की जानकारी उनके एजेंट टेलर हेलगेसन ने दी, जो अम्ब्रेला मैनेजमेंट में काम करते हैं। लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग में डिप्टी एलेजांद्रा पारा के अनुसार, वैली विस्टा ड्राइव के 42000 ब्लॉक में आरोन कार्टर के घर पर सुबह 10:58 बजे संदिग्ध हालात में हुई मौत की सूचना मिली थी। हालांकि बॉडी की पहचान अज्ञात थी। वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ता मौके पर मौजूद थे। आरोन के फैंन की काफी लंबी फैंन फॉलोइंग थी। आरोन कार्टर के चाहने वालों ने उनकी मृत्यु पर गहरा शोक जताया है।
आरोन का करियर
बता दें कि आरोन चार्ल्स कार्टर का जन्म 7 दिसंबर 1987 को हुआ था। सिंगर ने साल 1997 में अपने सिंगिंग करियर की शुरूआत की थी। इसी साल आरोन कार्टर ने गोल्ड-सेलिंग डेब्यू एल्बम को भी रिलीज किया थी। अपने पहले एलबम के दौरान वह महज 9 साल के थे। उनका पहला स्टूडियो एलबम ‘क्रश ऑन यू’था। इसके बाद साल 2000 में उन्होंने अपना दूसरा एलबम ‘आरोन की पार्टी’ जारी किया था। इसी के साथ उन्होंने ट्रिपल-प्लैटिनम रिकॉर्ड भी जारी किया था जिसमें ‘दैट्स हाउ आई बीट शाक’ और ‘आई वांट कैंडी’जैसे मशहूर गाने शामिल थे।
बता दें कि इन गानों ने ही किशोर कार्टर को ब्रिटनी स्पीयर्स और बैकस्ट्रीट बॉयज को लोकप्रियता हासिल करने में मदद की थी। इसके अलावा कार्टर ने डिज्नी चैनल और निकलोडियन के शो में गेस्ट एक्टर के तौर पर रोल निभाईं, जिसमें ‘लिजी मैकगायर’ और ‘ऑल दैट!’ शामिल हैं।