हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में हर विधानसभा चुनाव में बारी-बारी से भाजपा और कांग्रेस की सरकार बनने का जिक्र करते हुए सोमवार को दावा किया कि इस बार यह रिवाज बदलेगा और अगले 25 साल तक राज्य में भाजपा की सरकार बरकरार रहेगी।
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार 12 नवंबर को मतदान होना है। राज्य में 1982 के बाद से हर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच बारी-बारी सरकार बनाने का इतिहास रहा है।
ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस भले ही हिमाचल के रिवाज पर भरोसा कर रही हो, लेकिन लोगों ने इस बार परंपरा को तोड़ने और विकास में तेजी लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वापस सत्ता में लाने का मन बना लिया है।
5 साल में और मालामाल हुए नेताजी, हिमाचल में 58 विधायकों की संपत्ति बढ़ी
कुल्लू जिले के बंजार और शिमला के चौपाल में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का दावा है कि इस बार उनकी बारी है। उन्होंने कहा कि हम उनसे कहते हैं कि वे उत्तराखंड और अन्य राज्यों में यही एक बात कहते थे। वहां क्या हुआ? क्या वे फिर से सत्ता में आए?
ठाकुर ने विपक्षी दल को डूबता जहाज करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग जनता से तरह-तरह के वादे कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हम यह गारंटी देंगे, वह गारंटी देंगे। विडंबना यह है कि जो खुद की गारंटी नहीं दे सकते, वे दूसरों को गारंटी देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इसके बजाय भाजपा अगले 20 वर्षों के लिए नरेंद्र मोदी की गारंटी दे सकती है।
पीएम के भाषण का भी किया जिक्र
उन्होंने शनिवार को मंडी के सुंदरनगर में मोदी के चुनावी भाषण का जिक्र किया, जब पीएम ने कहा कि चुनाव सिर्फ आने वाले पांच साल के लिए नहीं हैं। पीएम ने कहा था कि 12 नवंबर को हर एक वोट अगले 25 साल के लिए राज्य की विकास यात्रा को परिभाषित करेगा।
ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मतदाता उन्हें पिछले 25 वर्षों से विधानसभा के लिए चुन रहे हैं और वह विश्वास के साथ यह घोषणा कर सकते हैं कि राज्य में अगले 25 वर्षों तक भाजपा की सरकार होगी।